पटना. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) 15 स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू करेगा. दो महीने के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल एप डेवलपमेंट, कारपेंटरी, फ्लाइ एश ब्रिक्स, डिस्पोजेबल डायपर्स एंड सैनिटरी नैपकिंस, हैंडमेड पेपर्स, पॉल्ट्री, बेकरी, स्पोर्ट्स शू, पीवीसी फुटवीयर्स, अल्यूमिनियम फर्नीचर, गेट ग्रिल फैबरिकेशन आदि कोर्स कराये जायेंगे. इसे एकेडमिक कमेटी से स्वीकृति के बाद राजभवन स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. ये सभी एडऑन कोर्स के रूप में शुरू किया जायेगा. ज्यादातर कोर्स तीन महीने के होंगे. यह प्रस्ताव राजभवन व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) को भी भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है