11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : यूपी-बिहार के 133 अपराधियों पर पुलिस ने घोषित किया था इनाम, सरेंडर नहीं करने पर हो रही कुर्की-जब्ती

Gopalganj News : जिलेभर के विभिन्न थानों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार रहनेवाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. गोपालगंज पुलिस ने अपराधियों पर इनाम की राशि घोषित की है.

गोपालगंज. जिलेभर के विभिन्न थानों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार रहनेवाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. गोपालगंज पुलिस ने अपराधियों पर इनाम की राशि घोषित की है. साथ ही इन्हें सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया. सरेंडर नहीं करनेवाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस डुगडुगी बजाकर इश्तेहार तामिला करा रही है, उसके बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर रही है. हाल के दिनों में कई अपराधियों पर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित की ओर से उठाये गये कड़े कदम से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

अपराधियों को पकड़ने के लिए भी डीआइयू का गठन

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से गुरुवार को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार जिलेभर के अलग-अलग थानों से फरार अपराधियों की सूची बनायी गयी. इनमें हत्या, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश जैसे जघन्य अपराधों में शामिल 133 अपराधियों की सूची बनायी गयी. इन सभी अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से इनाम की राशि घोषित किया गया है. अब अपराधियों को पकड़ने के लिए भी डीआइयू का गठन किया गया है, जो अपराधियों को टेक्निकल टीम का सहारा लेकर ट्रैक करके पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाई से कई अपराधियों ने सरेंडर करना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही के रहनेवाले राजेंद्र यादव पर पांच हजार का इनाम है. वहीं, पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने के रामपुरवा गांव के रहनेवाले राजू मियां व बिट्टू उर्फ मिंटू तिवारी पर दो हजार का इनाम है. वहीं, सिधवलिया थाने के अपराधी योगेंद्र यादव, युनूफ अली, जयसूर्या उर्फ नेयाज, उत्तर प्रदेश के मेरठ का अपराधी शहजाद मियां, यूपी के हापुड़ जिला का साजिद मियां, सलमान मियां, मोहसीन मियां, आसिफ मियां पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है. इसके अलावा नगर थाना, बरौली, थावे, कुचायकोट, गोपालपुर समेत सभी थानों से अपराधियों की सूची जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें