खोदावंदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार की शाम बेगूसराय उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंझौल अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में डीडीसी ने अंचल वार अधिकारियों एवं कर्मियों से प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान निर्माण के लिए भूमि चयन, खेल का विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्णता सीएससी निर्माण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने इन कार्यों को गति देने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का हिदायत अधिकारी व कर्मियों को दिया. साथ ही जिन पंचायतों में खेल मैदान को चिन्हित नहीं किया गया है, वहां के अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी को अविलंब जगह चिन्हित कर शीघ्र ही प्रस्ताव जिला को भेजने का निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने को कहा. इसके अलावे भी उपविकास आयुक्त ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य विकास कार्यों का गहन समीक्षा किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह, जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार सिंह, चेरियाबरियारपुर बीडीओ प्रियतम सम्राट, छौड़ाही बीडीओ रामपुकार यादव, खोदावंदपुर बीडीओ नवनीत नमन के अलावे कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, बीईओ, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, आवास सुपरवाइजर, सभी मुखिया, प्रखंड सह अंचल कर्मी समेत अनेक लोग मौजूद थे.वहीं स्थानीय ग्रामीण प्रो नरेश कुमार, नवीन कुमार धर्म, रामलाल कुमार, राजेश कुमार, अंकित कुमार सहित अनेक लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में मिट्टीकरण किये जाने की मांग डीडीसी से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है