11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में गयी जान

सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव के समीप गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में

सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव के समीप गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हेमन टोला निवासी योगेंद्र बैठा के रूप में की गयी, जबकि घायल अमित बैठा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि योगेंद्र बैठा अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर पुत्र की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी पचलखी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें दोनों गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. अभी दोनों कुछ समझ पाते तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पिता और पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र का इलाज चल रहा है. इधर, घायल अमित ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया शव परिजन को सौंप दिया.

चार दिसंबर को होने वाली शादी की खुशियां गम में बदलीं

परिजनों ने बताया कि योगेंद्र बैठा अपने पुत्र की शादी का कार्ड बांट रहे थे, जहां दो दिसंबर को पुत्र का तिलक समारोह है, जबकि चार दिसंबर को बरात जाने वाली है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी, तभी योगेंद्र बैठा की सड़क हादसे में मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली और तब सारी खुशियां गम में तब्दील हो गयीं.

ग्रामीणों ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

एक तरफ सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगलती है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि घटना के बाद जब चालक वाहन लेकर फरार हो गया तब ग्रामीण एकत्रित हुए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. हालांकि इसके बावजूद वाहन का पता नहीं चल सका. इस संबंध में नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें