11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : जेवर लूट मामले में चार युवक गिरफ्तार, उग्र लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर किया हंगामा

Begusarai News : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब बछवाड़ा थाना की पुलिस ने जेवर लूट मामले को लेकर गांव के ही चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब बछवाड़ा थाना की पुलिस ने जेवर लूट मामले को लेकर गांव के ही चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर कर बंधक बनाते हुए जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस आम लोगों को बेवजह परेशान कर रही है. जेवर लूट के नाम पर गांव के निर्दोष बच्चों को हिरासत में लेकर थाना ले जाती है और परिजनों को आर्थिक दंड देने का काम कर रही है. जबकि जेवर लूट कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है, तो निर्दोष बच्चो पर अपना गुस्सा उतार रही है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना था कि जेवरात चोरी की घटना का तीन दिन बीत चुका है, तीन दिन में पुलिस सात युवक को पकड़कर थाना ले जा चुकी है और सभी युवकों को आर्थिक दंड की मार झेलना पड़ा है. वहीं हंगामा कर रहे दर्जनों महिला और पुरुष के समझ पुलिस बेवस नजर आ रही थी.

हंगामा देखकर पुलिस ने युवकों को छोड़ा

काफी हंगामा देख करीब एक घंटे के बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चारो युवक को मुक्त किया गया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और पुलिस वाहन को जाने दिया. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप अज्ञात बदमाशों ने विगत दिनों मारूति कार से 25 लाख रूपये के जेवर समेत नगद लूट कर फरार हो गया था. लूट कांड मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत दो माह में करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना हुई है लेकिन आज तक एक भी चोरी मामले के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. जो दुर्भाग्य की बात है. स्थानीय लोगों ने कहा पुलिस प्रशासन के मनमानी के खिलाफ वरीय पदाधिकारी से आवेदन देकर शिकायत की जायगी. बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मनमानी पर रोक नहीं लगाया गया तो स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें