11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा व कफ सीरप के तस्कर को छह वर्ष की सजा

1 लाख 30 हजार का लगाया जुर्माना

अररिया. न्यायमंडल अररिया के जिला व चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार की अदालत ने गुरुवार को 01 किलो 400 ग्राम गांजा व 33 बोतल कफ सीरप बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव का रहने वाला सोनू आलम पिता मो शमसुल को विभिन्न धाराओं में 06 वर्ष सश्रम सहित कुल 01 लाख 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नही देने पर आरोपित को 13 माह की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी. यह सजा एनडीपीएस मुकदमा संख्या 14/20 में सुनाया गया है. इस संबंध में सरकार की ओर से एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल पीपी अशोक मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट थाना के तत्कालीन पुअनि दीपक कुमार सदल बल के साथ 08 अक्तूबर 2020 को दोपहर आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी के घर की तलाशी लिया. तलाशी के क्रम में घर के अंदर रखा एस झोला से 01 किलो 400 ग्राम गांजा व 33 बोतल कफ सीरप बरामद हुआ. ये दोनों सामान अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे हुए थे. आरोपी के विरुद्ध जोकीहाट थाना कांड संख्या 370/20 दर्ज किया गया. कोर्ट में सभी साक्षियों ने घटना का पूर्ण समर्थन किया. साक्षियों के बयान से संतुष्ट होकर न्यायालय के न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी पाया. सजा के बिंदु पर बचाव पक्ष से मो मोजाहिद इस्लाम ने कम से कम सज़ा देने की गुहार लगाये थे.

शराब तस्कर को सात वर्ष की सजा

अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया के उत्पाद न्यायलय-02 के न्यायाधीश संतोष कुमार गुप्ता की अदालत ने गुरुवार को 31 लीटर नेपाली शराब बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया गांव का रहनेवाला बुलु मंडल पिता महानंद मंडल को 07 साल सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है. आरोपी तस्कर को कारावास की सज़ा के अलावा 01 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नही देने पर आरोपी को 06 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा भुगतने का आदेश जारी किया गया है. यह सजा स्पेशल उत्पाद मुकदमा संख्या 1792/24 में सुनाया गया है.

85 बोतल शराब के साथ एक चोरी की बाइक जब्त

15-नरपतगंज फुलकाहा पुलिस ने गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के नवाबगंज के समीप डुमरिया वाली सड़क पर 85 बोतल नेपाली शराब के साथ एक चोरी की बाइक जब्त कर थाना लाया. जबकि मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस सब इंस्पेक्टर रंजना कुमारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में बाइक पर लोड होकर शराब भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा है. जहां पुलिस टीम को लगाया गया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. हालांकि मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहे फुलकाहा थाना की एसआई रंजना कुमारी ने बताया कि मौके से भेज शराब तस्कर की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एक महिला आरोपित गिरफ्तार

परवाहा. रानीगंज पुलिस ने शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रानीगंज थाना में दर्ज पूर्व कांड संख्या 88/24 शराब बेचने के आरोप में फरार आरोपित परमानंदपुर निवासी शांति देवी पति राजेन्द्र मुर्मू को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब पीने के आरोप में पहुंसरा निवासी राहुल कुमार भगत पिता छेदी लाल भगत को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें