Madhubani News. मधुबनी. करीब एक महीना के बाद शहर में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पिछले 22 अक्टूबर को बड़ी बाजार में धावा दल पर हुए हमले के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लग गया था. गुरुवार को नगर निगम कार्यालय से होकर समाहरणालय होते हुए थाना मोड़ एवं परिवहन कार्यालय होते हुए नगर निगम कार्यालय तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. हालांकि अभियान में पुलिस बल नहीं थे. थाना चौक पर धावा दल के पहुंचते ही यहां के फल-सब्जी व अन्य फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. धावा दल की आहट सुन ठेला पर बच रहे फल सब्जी विक्रेता मुख्य सड़क को छोड़कर गली-मोहल्ले में भाग खड़े हुए. हालांकि सिर्फ 5 मिनट के बाद ही सड़क किनारे फुटपाथी विक्रेता दुकान लगा लिया. स्थानीय दुकानदारों ने सड़क पर रखे सामान व बोर्ड हटाने में लग गए. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार के नेतृत्व में निकले इस धावा दल में अमीन परवेज आलम, श्वेता कुमारी, मो. इम्तियाज, मो. चांद, मो. जहांगीर, अशोक राम सहित कई कर्मी मौजूद थे. प्रतिबंधित सामान बेचने वालों में हड़कंप जैसे ही निगम की धावा दल बाजार पहुंची बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सड़क पर ठेला लगाकर सामान बेचने वाले अपना ठेला लेकर भागने लगे. सड़कों पर कई सामान बिखरे पड़े थे. धावा दल का नाम सुनते ही प्रतिबंधित प्लास्टिक व पॉलीथिन बेचने वाले अपनी-अपनी दुकान बंद कर चले गए. बुलडोजर की गड़गड़ाहट सुन दुकानदार अपने सामान को दुकान के अंदर कर लिया. जिस दुकान के फ्लेक्स बोर्ड नाले पर रखा था उसे जब्त कर लिया गया. जब्त की गयी बाइक धावा दल के सघन अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक जब्त कर लिया. वाटसन स्कूल के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर काम निपटाने वालों की बाइक जब्त कर ली गई. बाद में उन्हें चालान काटकर छोड़ा गया. धावा दल के पहुंचने से पहले ही कई लोग अपनी-अपनी बाइक लेकर भाग खड़े हुए. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. हटाया गया बैनर पोस्टर समाहरणालय के समीप अवैध रूप से लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया गया. बताते चलें कि यहां निगम के बिना अनुमति के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए थे. जिसे हटा दिया गया. सड़क किनारे लगाएंगे फ्लेक्स बोर्ड को जब्त कर लिया गया. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि हर हाल में शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. अतिक्रमण के कारण शहर में कई तरह की समस्याएं होती रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान ऐसा पाया गया लोग सड़क पर ही वाहन लगाकर काम निपटाने में लगे रहते हैं. उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है