मोतिहारी. जिले में प्रदूषण के साथ कोहरे के डबल अटैक का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. बुधवार के बाद गुरुवार की सुबह भी शहर पर धुंध की चादर छायी दिखी. लेकिन करीब 10 बजे से आसमान साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली. इधर लगातार छह दिनों से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. 51 से 100 ठीक माना जाता है जबकि हवा की गुण्हवती 219 से 259 एक्यूआई तक पहुंच गया है. कुहासे के कारण हाइवे पर वाहनों के परिचालन पर ब्रेक लग जा रहा था. शहर की सड़कें भी सूनी हो गयी थीं. बहुत जरूरी होने पर ही पर ही लोग घरों से बाहर आ रहे हैं. ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. दिन में भले ही धूप निकल रही हो, पर रात में ठंड सताने लगी है. दिन में धूप रहने के बावजूद मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन शाम होते ही तापमान कम होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लग रहा है. दिन और रात में तापमान में दोगुना का अंतर होने के चलते लोग दिन में बिना गर्म कपड़ा लिये निकल जा रहे हैं. शाम को घर लौटते समय उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. मौसम बदलाव के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गयी है. पिछले तीन दिनों से स्थिर बना तापमान पिछले तीन दिन से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. लेकिन पारा तीन दिनों में कोई खास अंतर नहीं आया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 28.4, तो न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो स्थिर है. आर्द्रता 76%, तो हवा की रफ्तार 8.5 किमी प्रतिघंटा चलती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है