प्रतिनिधि, रजरप्पा रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूखुर्द में राधाकृष्ण मठ की कई एकड़ भूमि पर कुछ लोगों द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उस पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. इसकी शिकायत पंकज महतो एवं ग्रामीणों ने न्यायालय के समक्ष की थी. इसके बाद गुरुवार को सीआइडी इंस्पेक्टर ने घटनास्थल जा कर जांच शुरू की. उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पंकज महतो, ब्रह्मदेव महतो, महेश बेदिया, गुरुदयाल करमाली, राजेश महतो, बैजनाथ महतो सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि कुंदरूखुर्द में राधाकृष्ण मठ के नाम पर 17.18 एकड़ भूमि है. इसकी रसीद भी 2013 तक राधाकृष्ण मठ के नाम पर कट रही थी. बाद में पंजी दो में गड़बड़ी कर जमीन दलालों ने इसे बेचने का प्रयास किया. इन लोगों ने कहा कि हमलोग पिछले 100 वर्षों से इस भूमि पर खेती कर फसलों को मंदिर में भेजते थे. पिछले तीन-चार वर्ष से यह कार्य बंद है. इसके बाद कुछ जमीन दलाल इस पर कब्जा करने का प्रयास कर चहारदीवारी कर रहे हैं. इसका विरोध किया जा रहा है. इस संबंध में सीआइडी इंस्पेक्टर ने कहा कि यह मामला न्यायालय के अधीन में चल रहा है. सीआइडी के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छानबीन का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों से मौखिक पूछताछ की गयी है. आगे दस्तावेज व कागजात की जांच की जायेगी. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है