स्वच्छ भारत मिशन से हो रहा है निर्माण शौचालय
खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत सचिवालय के सामने बन रहा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. शौचालय निर्माण का कार्य अपूर्ण होने के कारण इस के औचित्य पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों ने विभाग से सामुदायिक शौचालय को पूर्ण करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2022 में करीब 3 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू हुआ था. लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है. सूत्रों की माने तो विभाग के पास राशि का अभाव होने के कारण कार्य अधर में लटक गया है. इधर सामाजिक कार्यकर्ता अनवर अंसारी, प्यारी सिंह, ग्रामीण सुधीर सिंह, सीताराम सिंह आदि ने विभाग से अविलंब शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है.डीडब्ल्यूएसडी के साथ 15 वित्त से भी करना है कार्य
पेयजल व स्वच्छता विभाग (डीडब्ल्यूएसडी) के प्रखंड समन्वयक रवि रंजन ने बताया कि विभाग से 2 लाख तक कार्य कर लिया गया है. अब कुछ कार्य पंचायत से होना है. मामले को ले संबंधित पदाधिकारी व मुखिया से बात कर शौचालय का कार्य पूर्ण कराते हुए क्रियाशील बनाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है