गिरिडीह के सदर अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल है. ठंड में मरीज ठिठुर रहे हैं, लेकिन विभाग के लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है. एक तरफ सरकार गरीबों को सभी तरह की सुविधा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल प्रबंधन को इससे कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में कई वार्ड में भर्ती मरीजों को रात भर ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. इस दौरान अस्पताल में मरीजों और मरीज के रिश्तेदार को परेशानी हो रही है.
मरीजों को नहीं मिल रहा कंबल, कई बेड पर चादर भी नहीं
गुरुवार की रात करीब 7.30 बजे प्रभात खबर की टीम सदर अस्पताल पहुंची. सभी बेड पर मरीज मौजूद थे और उनके साथ एक एटेंडेंट भी थे, लेकिन मरीजों से बातचीत के बाद पता चला कि इसमें अधिकतर मरीजों को न तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा चादर मुहैया करवाया गया था और न ही उन लोगों को कंबल मिला था. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शर्द हवा के कारण ठंड का प्रकोप भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है