गोगरी .थाना क्षेत्र के जमालपुर बाईपास से रामपुर जाने वाली ऊपरी मुख्य सड़क पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार कर फरार हो गये. घटना गुरुवार देर शाम लगभग 8.30 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियों ने एक शख्स को गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जाता है कि रामपुर निवासी 60 वर्षीय जमशेद ओझा रात्रि के करीब 8:30 बजे जमालपुर बाईपास से रामपुर अपने घर की तरफ जा रहे थे. ऊपरी सड़क पर बाईपास में रामपुर से पहले ही तीन की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली जमशेद ओझा के दाहिने हथेली में लगी, दूसरी गोली सीने में लगी. जब तक तीसरी गोली अपराधियों ने चलाया वह किसी तरह भागते हुए जान बचाकर रामपुर मुखिया कृष्णानंद यादव के घर पर पहुंच गया. स्थानीय लोगों और परिजनों की सहायता से घायल जमशेद ओझा को गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल जमशेद ओझा को बेगूसराय बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी के बाद गोगरी पुलिस भी अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है. प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद को लेकर होने की बात बताई जा रही है. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है . बहरहाल घायल जमशेद ओझा की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है