कानपुर से कोलकाता जाने के क्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी नौसेना विंग का विशेष नौकायन अभियान गुरुवार को सुलतानगंज पहुंचा. अभियान में बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार, कर्नाटक और महाराष्ट्र के 144 कैडेट्स शामिल हैं. यात्रा का नेतृत्व एनसीसी नैनीताल के ग्रुप कमांडर ऑफिसर बीआर सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनास कर रहे हैं. मौके पर मौजूद कमांड ऑफिसर बी सिंह ने बताया कि भारत में पहली बार नौकायन का ऐतिहासिक यात्रा एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कानपुर से 21 अक्तूबर को प्रारंभ हुआ है जो प्रयागराज, काशी, पटना के रास्ते 38वें दिन 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सुलतानगंज पहुंचा है. यात्रा 20 दिसंबर को कोलकाता में समाप्त होगी.
हर पड़ाव पर स्थानीय कैडेट बनाये जा रहे नौकायन का हिस्सा
यात्रा का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से पूरे भारत को गंगा से जोड़ने का प्रयास है. प्रत्येक पड़ाव स्थल पर वहां के स्थानीय एनसीसी कैडेट को नौकायन का हिस्सा बनाया जा रहा है. अभियान में 550 बच्चे जुड़ जायेंगे. 23 बिहार बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार, मेजर दीपक कुमार, सूबेदार प्रवीण सिंह, सूबेदार सुरेश कुमार सहित सीटीओ स्वाति सुरभि ने स्वागत किया. मौके पर मुरारका महाविद्यालय एनसीसी पदाधिकारी राकेश कुमार व कृष्णानंद सूर्यमल उच्च विद्यालय के एएनओ नवल कुमार कुशवाहा सहित एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों का स्वागत किया.देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनंदित हुए एनसीसी कैडेट
एनसीसी कैडेट्स स्वच्छ भारत की पहल में योगदान भी कर रहे हैं. गुरुवार की रात सभी एनसीसी कैडेट का ठहराव मुरारका महाविद्यालय में किया गया. देर शाम कॉलेज में 76वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया. कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रतिभाओं को जागृत करने एवं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को आनंदित कर दिया. मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह सहित डॉ प्रभाष कुमार आदि शिक्षक व कैडेट्स मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है