किशनगंज. शहर के किशनगंज बहादुरगंज मुख्य पथ पर कदमरसूल के पास गुप्त सूचना के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने सदर थाना की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की. इस दौरान बंगाल से तस्करी कर लायी गयी एक पिकअप में लदी खाद की बोरियों को जब्त किया. टीम ने 70 बोरी यूरिया, 5 बोरी डीएपी, 6 बोरा एनपीके, अमोनियम सल्फेट 6 बोरी और 3 छोटा ड्रम क्लोरपाईरीफोस खाद जब्त की है. इसको लेकर सदर थाना में कृषि विभाग ने मामला दर्ज कराया है. दरअसल बुधवार को कृषि विभाग को अवैध रूप से खाद लाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वरुण कुमार व कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक मंजर अली ने तलाशी अभियान चलाते हुए उक्त पिकअप को रोका. पिकअप रोकते ही चालक फरार हो गया. पिकअप की तलाशी ली गयी तो उसमें खाद की बोरी भरी हुई है. उसे जब्त कर थाना लाया गया . अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में बंगाल से लायी जा रही खाद को जब्त किया गया है. मामला दर्ज करवा जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है