11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News : आपार कार्ड नहीं बनाने वाले 70 विद्यालयों के एचएम निशाने पर

बीआरसी भवन के सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई.

हसनपुर.

प्रखंड के बीआरसी भवन के सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वैसे 70 विद्यालय के प्रधानाध्यापक को ने भाग लिया,जिन्होंने अपार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वैसे प्रधानाध्यापकों को एक्सपर्ट टीचर के माध्यम से अपार कार्ड का कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों के हित के लिए बनाए जा रहे आपार कार्ड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्य में से एक है. इसलिए सभी प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है कि वह आपार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. अगर कोई भी बच्चे इस कार्ड से वंचित होते हैं तो, इसकी सारी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार तक जिन विद्यालयों का कार्य शुरू नहीं होगा, संबंधित विद्यालय के एचएम पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी के पास सूची भेजी जाएगी. उन्होंने एचएम को एफएलएन, व एफएलई की समीक्षा की गई। उन्होंने विद्यालय में संस्था के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर विद्यालय संचालक को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. बैठक में बीपीएम आशीष मल्लिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ब्रजेश कुमार,दिलीप राय,सोना प्रसाद दास,सुनील यादव,कृष्ण वर्मा,लालन कुमार, राजेश खन्ना, पुष्पलता भारती, सुनीता कुमारी, राधाकृष्ण झा, राहुल कुमार, हरेराम प्रसाद, रामाधार यादव, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें