11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : झारखंड की धरती ने हमेशा से संघर्ष को जन्म दिया है : हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. एक ऐसा दिन, जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम व भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

रांची.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद कहा कि यह अबुआ सरकार, हर झारखंडी की सरकार है. अबुआ सरकार, इंडिया गठबंधन की सरकार है. इसके पूर्व सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. एक ऐसा दिन, जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम व भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, तेलंगा खड़िया, फूलो-झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि यह दिन सिर्फ राजनीतिक जीत का नहीं है, यह दिन हमारे सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का है. यह दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. हर गांव, हर शहर में एक आवाज गूंज रही है- अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियों की आवाज.

हमें न विभाजित किया जा सकता है और न ही शांत

हेमंत ने कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब-जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब-जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज और प्रखर होती जाती है. क्योंकि, हम झारखंडी हैं और झारखंडी झुकते नहीं हैं. सीएम ने कहा कि आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा. हम मिलकर करेंगे सोना झारखंड का निर्माण.

गरीब, वंचित, शोषितों के लिए काम करेगी सरकार

सीएम ने कहा कि झारखंड के गरीब, वंचित और शोषित समेत सभी वर्ग के लोगों के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ काम करेगी यह झारखंडी सरकार. अबुआ सरकार. यह ऐतिहासिक अवसर झारखंड के अमर वीर शहीदों, महान क्रांतिकारियों और आंदोलनकारियों के संघर्ष को समर्पित. आज का यह भावपूर्ण पल झारखंड के करोड़ों लोगों को समर्पित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें