रांची. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह झारखंड के लोगों द्वारा दिया गया जनादेश है. हमने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया है. अभी भी बहुत सारी चुनौतियां हैं. झारखंड का एक भाई और बेटा होने के नाते जनता ने हेमंत जी को बहुत प्यार दिया है. वह एक समृद्ध झारखंड बनाने की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गांडेय विधायक होने के नाते मैं हेमंत सर को बधाई देती हूं. लोगों ने जो विश्वास इंडिया गठबंधन पर जताया है, हम उसके लिए जनता के आभारी हैं और उनके लिए तेजी से काम करने के लिए उत्सुक हैं.
जनता ने अपनी सरकार बनायी है : बसंत सोरेन
मुख्यमंत्री के भाई और दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि राज्य में फिर से एक बार झारखंड की जनता ने अपनी सरकार बनायी है. यह सरकार जनता-जनार्दन की हर उम्मीद पर खरा उतरेगी. इस सरकार का नेतृत्व करनेवाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को शपथ ग्रहण करने पर बहुत-बहुत बधाई.पूरा झारखंड खुश है : अंजली सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजली सोरेन ने कहा कि पूरा झारखंड खुश है. हमें उम्मीद थी कि पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे. घर में सब लोग खुश हैं. कल्पना सोरेन के बाबत उन्होंने कहा कि वो तो अर्द्धांगिनी हैं. साथ रहेंगी ही. साथ देंगी भी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है