निरीक्षण के दौरान रिस्पांस टाइम से लेकर अन्य बिंदुओं पर दिया गया दिशा-निर्देश केंद्रीय योजना के तहत भागलपुर में भी ईआरएसएस के तहत लगभग सभी इलाकों में डायल 112 की टीमों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीनियर एसपी देर रात अपने अंगरक्षकों के साथ शहर की सड़कों पर निकले. निरीक्षण के दौरान एसएसपी आनंद कुमार ने टीम के साथ तैनात पदाधिकारियों के टैबलेट व लॉगबुक की जांच की. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी व सिपाहियों के अनुशासन की भी टोह ली. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मिलने वाले मैसेज के रिस्पांस, रिस्पांस टाइम को लेकर विशेष निर्देश दिया. निर्माणाधीन बरारी थाना के भवन की हुई जांच सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बरारी थाना के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उनके साथ सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण, डीएसपी लाइन संजीव कुमार आदि थे. इसी माह में बरारी थाना के निर्माणधीन भवन का उद्घाटन कर थाना काे शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके अलावा एसएसपी ने न्यू कंबाइंड बिल्डिंग, स्पेशल ब्रांच, कोतवाली स्थित कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर और कोतवाली थाना के सभी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों के आवासन, कार्यालय और बैरक की बेहतर सुविधा को लेकर निर्देशित किया. न्यायालय परिसर की भी सुरक्षा जांच को पहुंचे सिटी डीएसपी जिला व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और डीएसपी लाइन संजीव कुमार कोर्ट परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा के लिए कोर्ट के गेटों पर तैनात पुलिस बलों को दिशा निर्देश दिया. साथ ही कोर्ट परिसर में लगे कैमरों और अलार्म सिस्टम की भी जांच की. इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर रहने वाले पुलिस बलों के आवासन की स्थिति का भी जायजा लिया. इसके अलावा पूर्व में कैदियों के भागने व अन्य आपराधिक घटनाओं की भी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है