नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन जारी रही. पूरे शहर व चौक चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. राहगीरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में प्रतिदिन 12 टन कचरा निकाला जाता है.चार दिनो में 36 टन हो जाता है. सफाई नहीं होने से शहर में गंदगी व बदबू फैल रही है. सफाईकर्मियों ने कहा नगर पंचायत के दैनिक सफाई मजदूर दुर्गा पूजा, काली पूजा पर बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. नपं प्रशासन अपने वादों से मुकर रहा है, इसलिए हड़ताल पर है. नगर पंचायत अघ्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सफाई मजदूरों की मांग सही नहीं है. दो दिनों का उन लोगो को समय दिया गया है. काम पर वापस नहीं लौटने पर दूसरे मजदूरो की बहाली की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांग नाजायज है. सरकार बोनस के नाम पर कोई फंड नहीं देती है.
देसी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
तीन लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ढोलबज्जा थाना के मिल्की का मदन मंडल है. पुलिस ने मदन मंडल के बासा पर से तीन लीटर देसी शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.मारपीट में महिला समेत सात घायल
कहलगांव व बुद्धूचक थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन विवाद हुई मारपीट मेंमहिला समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों में कहलगांव थाना क्षेत्र के ओगरी गांव के अमरेंद्र कुमार मंडल, चंदन कुमार, बुद्धूचक थाना क्षेत्र के एकडारा गांव की मनोरमा देवी, महेश साह का पुत्र दुखन साह, रंजीत साह और सनोखर के घायल गोपाल पांडे का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है