11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सेल की तालडीही खदान अडाणी ग्रुप को लीज पर देने का सीटू ने किया विरोध

Rourkela News: सीटू की ओर से विधायक लक्ष्मण मुंडा की अगुवाई में तालडीही खदान अडाणी ग्रुप को लीज पर देने समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.

Rourkela News: कोइड़ा माइनिंग मंडल में सेल द्वारा संचालित तालडीही आयरन माइंस काे 25 साल के लिए अडाणी ग्रुप को लीज पर देने का विरोध करने के साथ ही 15 सूत्री मांगों को गुरुवार को सीटू की ओर से प्रदर्शन किया गया. विधायक लक्ष्मण मुंडा की अगुवाई में सीटू के सैकड़ों समर्थकों ने तालडीह खदान को बंद कर गेट के पास विरोध जताया. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती, महासचिव प्रमोद सामल, राज्य समिति सदस्य प्रभात पंडा, जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, सरपंच आनंद मासी होरो, असित चौधरी, सश्यकला सरपंच एम्मेलिन भुईंया सहित हजारों सीटू कार्यकर्ता के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विधायक मुंडा ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना और आंदोलन जारी रहेगा. स्थिति को देखते हुए राउरकेला के एडिशनल एसपी प्रभा शंकर नायक, कोइड़ा के तहसीलदार, 4 प्लाटून पुलिस बल और विभिन्न थाना के अधिकारी मौजूद थे.

सीजीएम ने वार्ता के लिए बुलाया, सीआइएसएफ जवानों ने की धक्का मुक्की

सीटू के प्रदर्शन की सूचना पर मामले को सुलझाने के लिए सेल बरसुआं आयरन माइंस के सीजीएम हिमांशु मिश्रा ने दोपहर तीन बजे विधायक समेत प्रदर्शनकारियों को चर्चा के लिए टेनसा स्थित सेल कार्यालय बुलाया. लेकिन वहां जैसे ही विधायक सहित नेतृत्व समूह चर्चा के लिए कार्यालय में प्रवेश कर रहा था, सीआइएसएफ जवान के साथ बहस हो गयी. जिसके बाद विधायक समेत महिला कार्यकर्ताओं के साथ सीआइएसएफ जवानों ने धक्का-मुक्की की, जिसको लेकर मौके पर तनाव देखा गया. इसी बीच बाहर मौजूद सभी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और वहां मौजूद सीआइएसएफ जवानों और अडाणी कंपनी के बाउंसरों को धक्का देकर भगा दिया.

अनुबंध रद्द होने तक खदानें व साइडिंग बंद करने की चेतावनी

घटना की जानकारी मिलने के बाद बरसुआं आयरन माइंस के सीजीएम खुद मौके पर पहुंचे और विधायक से दुर्व्यवहार पर दुख जताया और उन्हें आगे की चर्चा के लिए आमंत्रित किया, लेकिन बदसलूकी करने वाले सीआइएसएफ जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग समेत जब तक अडानी कंपनी का सेल के साथ अनुबंध रद्द नहीं किया जाता और अन्य दावे पूरे नहीं हो जाते, तब तक कोइड़ा माइनिंग जोन यानी काल्टा, तालडीही, बरसुआं के सेल खदान समेत रॉक्सी, रेंजड़ा, पटासाही, बिमलगढ़ रेनजदा, पतासाही, बिमलगढ़ आदि रेलवे साइडिंग पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया गया है. वहीं, दूसरी ओर राउरकेला के एडिशनल एसपी प्रभा शंकर नायक ने खुलासा किया कि यह स्थिति कुछ गलतफहमी के कारण हुई है और घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें