रांची़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बसों व छोटे वाहनों से यहां पहुंचे वाहनों के सड़कों पर पट जाने से राजधानी की अधिकतर सड़कें गुरुवार को जाम रही. समारोह में झारखंड के 24 जिलाें से बसें व छोटे वाहनों में सवार होकर कार्यकर्ता मोरहाबादी पहुंचे थे. मोरहाबादी मैदान से निकलने के दौरान वहां भी रोड जाम हो गया था, क्योंकि वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हजारीबाग की ओर से आने वाली बसों के लिए बरियातू पहाड़ी तथा डीआइजी ग्राउंड में स्टैंड बनाया गया था. जबकि कई बसें मोरहाबादी की ओर भी चली गयी थी. इस कारण समारोह समाप्त होने के बाद तीन घंटे तक अधिकतर सड़कें जाम रहीं. मोरहाबादी से बरियातू होते हुए बूटी मोड़ की ओर जानेवाली सड़क पूरी तरह पैक हो गया था. उसी प्रकार कांके रोड, सर्कुलर रोड, बोड़ेया होते हुए नेवरी रिंग रोड निकलने वाली सड़क, हरमू रोड, नामकुम रोड भी जाम हो गया था. जाम को समाप्त होने में काफी समय लगा. मोरहाबादी और पूरे शहर में ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए पहले रांची में रह चुके डीएसपी विमल खलखो, जीतवाहन उरांव, कपिंद्र उरांव, राधा प्रेम किशोर, वेंकेटेश कुमार सहित अन्य को लगाया गया था. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : समारोह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा का जिम्मा खुद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा संभाल रहे थे. वीवीआइपी के निकलने के दौरान एसएसपी मेन प्रवेश द्वार के पास खुद वहां से गुजर रहे लोगों को दूसरी तरफ से जाने के लिए कह रहे थे. हालांकि समाराेह समाप्त होने के बाद राहुल गांधी सहित अपने प्रिय नेता को देखने आये काफी लोग मुख्य गेट के सामने आ गये थे. वहां बैरिकेडिंग की गयी थी. उसी बैरिकेडिंग के पीछे से लोग सेल्फी ले रहे थे और हाथ हिलाकर अपने नेताओं का अभिभावदन कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है