BOKARO NEWS : कथारा स्थित बांध पंचायत के महलीबांध भागलपुर टोला के जनवितरण प्रणाली दुकान से सड़ा हुआ चावल लाभुकों के बीच वितरण की शिकायत पर गुरुवार को गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने दुकान पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस संबंध में बीडीओ महादेव महतो ने बताया कि पंचायत के उपमुखिया सह लाभुक धनंजय यादव ने इमेल कर उपायुक्त को सूचना दी थी कि डीलर बेबी देवी द्वारा लाभुकों के बीच सड़ा हुआ चावल का वितरण किया जा रहा है. उपायुक्त के निर्देश पर जांच की गई तो एक बोरी में सड़ा हुआ चावल पाया गया. दुकान के बाहर लाभुकों के नामों की सूची का बोर्ड नहीं पाया गया. उन्होंने डीलर बेबी देवी को एक सप्ताह के अंदर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. साथ ही सड़े हुए चावल के बदले दूसरा चावल देने की बात कही. मौके पर बोड़िया उत्तरी के मुखिया कामेश्वर महतो, बोड़िया दक्षिणी के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है