विधानसभा में सीएम ने बांग्लादेश के हालात पर जतायी चिंता
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जतायी. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि यह दूसरे देश से संबंधित मामला है. सीएम ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार को सुलझाना है और राज्य सरकार केंद्र के निर्णय का पालन करेगी. साथ ही सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के मुद्दे पर केंद्र के फैसले से सहमत हैं. सुश्री बनर्जी ने केंद्र को सहयोग का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जब दूसरे देशों की बात आयेगी तो हम केंद्र सरकार के साथ खड़े रहेंगे. अगर किसी भी धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है तो हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अगर बांग्लादेश में किसी भी धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है तो हम इसका भी समर्थन नहीं करते हैं.सुश्री बनर्जी ने कहा: बांग्लादेश एक अलग देश है. भारत सरकार इस पर गौर करेगी. यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए और न ही इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. हालांकि हमें बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति को लेकर अंदर से दुख है, लेकिन हम केंद्र द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर ‘इस्कॉन’ के प्रतिनिधियों से बात की है. हालांकि उन्होंने इस्कॉन अधिकारियों से हुई बातचीत के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध हो रहा है. उनकी रिहाई की मांग की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है