प्रतिनिधि, बारासात उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम चौमाथा स्थित सुभाष मैदान में जिला खाद्य मेला 2024 का शुभारंभ किया गया. गुरुवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में खाद्यमंत्री रथीन घोष ने राशन में धांधली के प्रसंग पर कहा कि राशन का सिस्टम अभी ऐसा हो गया है कि उसके लिए मशीन में ग्राहकों को उंगली का निशान देना पड़ता है. अगर कोई स्लिप लेकर चला जा रहा है और उसे राशन बाद में देने को कहा जा रहा है, तो यह गलत है. ऐसे लोगों को जागरूक होना होगा. भ्रष्टाचारी हर जगह हैं. लेकिन ग्राहकों को और सतर्क होना होगा. हमलोग सीएम ममता बनर्जी के निर्देशानुसार इसे और पारदर्शी करने की कोशिश कर रहे हैं. विभाग को सही समय पर शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. मौके पर तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी, मध्यमग्राम नगरपालिका के चेयरमैन निमाई घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है