सिगरेट के पैकेट में छिपा रखे थे सोने के बिस्कुट
आरोपियों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद
प्रतिनिधि, बारासात
अशोकनगर थाना अंतर्गत दोगछिया इलाके से पुलिस ने बुधवार रात को सोने के छह बिस्कुट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपये बतायी जा रही है. आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, कारतूस और एक धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं. इनकी पहचान बनगांव निवासी विभूति विश्वास, बादुरिया निवासी राजेश ठाकुर और स्वरूपनगर निवासी शुभंकर हलदर के रूप में हुई है. तीनों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस के मुताबिक, बनगांव थाना क्षेत्र का रहनेवाला विभूति सोने के छह बिस्कुटों को लेकर दत्तपुकुर स्टेशन आया था. वहां कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे कार में ले बैठा लिया और अशोकनगर थाना अंतर्गत दोगछिया इलाके में पहुंचे. यहां पुलिस को देखकर इन्हें कार समेत फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी कार को रोकते हुए तीनों को दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार, दोगछिया इलाके में तीन युवकों के बीच विवाद हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो तीनों भागने लगे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने तीनों को दबोचा लिया. तलाशी के दौरान विभूति के पास से सिगरेट के पैकेट मिले, जिसमें सोने के छह बिस्कुट रखे हुए थे. शुभंकर के पास से एक पाइपगन, एक राउंड कारतूस एवं राजेश के पास से एक चाकू बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि शुभंकर और राजेश, विभूति से सोने की छिनतई की कोशिश कर रहे थे. विभूति के पास सोने के बिस्किटों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है