21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur Weather: जिले में ठंड को लेकर अलर्ट जारी, वायु की खराब गुणवत्ता ने बढ़ाई लोगों की चिंता, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Muzaffarpur Weather: जिले में अब ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुबह शाम लोगों को कनकनी वाली सर्दी महसूस हो रही है. वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में पहुंच गई है. मौसम विभाग ने वेदर को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में अब सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सुबह-शाम लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है. इसको लेकर मौसम विभाग ने आज अलर्ट भी जारी किया है. एक तरफ धुंध का सितम वहीं दूसरी तरफ हवा की खराब गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ायी हुई है. वायु प्रदूषण की चपेट में प्रदेश के कई शहर हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. इधर, जिले में ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह-शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि अभी लगातार कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा देखने को मिलेगा. रात के तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. 

मुजफ्फरपुर समेत इन जिलों में अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 नवंबर को सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर और पूर्णिया जिले में एक या दो जगहों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य के अन्य किसी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है. बीते दिन जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री देखने को मिला. वहीं आज की बात करें तो आज भी कल की तरह ही मौसम का मिजाज रहने वाला है. कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आज भी अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान में गिरावट 2 दिसंबर के बाद देखने को मिल सकता है.

मुजफ्फरपुर की हवा हुई जहरीली

आज यानी शुक्रवार को जिले की वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर दर्ज की गई है. मुजफ्फरपुर की हवा अब खराब श्रेणी में पहुंच गई है. यहां का AQI लेवल 194 बताया जा रहा है, जो स्वस्थ जीवन के लिए सही नहीं है. 

प्रदूषण के प्रमुख कारण

वायु प्रदूषण के कारणों की बात करें तो सबसे पहले यह साफ नजर आता है कि ठंड के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. गर्मियों में हवा शुष्क रहती है, जिससे खराब श्रेणी की गैस ऊपर की ओर निकल जाती है. लेकिन सर्दियों में हवा में नमी रहने के कारण यह प्रदूषक तत्व हवा में ही अटके रहते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है. शहर में प्रदूषण के अन्य प्रमुख कारणों में कंस्ट्रक्शन मटेरियल को खुले में छोड़ना, सड़कों की सफाई में पानी का छिड़काव न होना, और वाहनों की प्रदूषण जांच का अभाव शामिल हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें