Cyclone Fengal Tracker : चक्रवात ‘फेंगल’ का खतरा देश के दक्षिणी राज्यों पर मंडरा रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जानकारी दी गई है कि चक्रवात तमिलनाडु के तटीय जिलों की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. अगले 24 घंटों में चक्रवात फेंगल के और तेज होने का अनुमान है.
IMD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवात ‘फेंगल’ के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना दिख रही है. 30 नवंबर की सुबह तक कराईकल और महाबलीपुरम के बीच से इसके गुजरने की संभावना है. इस सिस्टम के प्रभाव में, अगले 2-3 दिनों में बारिश होने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं.
पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण भारी बारिश का अनुमान है. इसलिए केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सरकार के सभी स्कूल और कॉलेज 29 और 30 नवंबर को बंद रखा गया है. गृह मंत्री ए नमस्सिवायम ने बताया कि बारिश के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूल और कॉलेज शुक्रवार से दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. सभी निजी स्कूलों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है.
भारतीय नौसेना अलर्ट मोड पर
इस बीच, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के तेज होने के कारण भारतीय नौसेना अलर्ट मोड पर है. अधिकारियों ने मछुआरों को 30 नवंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह भी दी है.