Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष ने स्मार्ट मीटर पर सदन में जमकर हंगामा किया है. प्रश्नोत्तर काल में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पूछा कि 18 लाख स्मार्ट मीटर में से कितने की जांच की गई है. मंत्री ने अपने जवाब में कहा- ‘आप बताए, कहां-कहां मीटर खराब है. जांच कराया जाएगा. इंसान जब बीमार हो जाता है तो मीटर भी खराब होते हैं.’
अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष का नारेबाजी
इधर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन के बाहर नारेबाजी करते नजर आए थे. विधानसभा पोर्टिको में लेफ्ट पार्टी नारेबाजी कर रही थी. भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने और लैंड सर्व के विरोध को लेकर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी किया.
सदन में कई मसलों पर सरकार को घेर रहा विपक्ष
वहीं राजद सदन में कई मसलों पर सरकार को घेर रही है. पार्टी के विधायक नौकरी मतलब तेजस्वी यादव, तेजस्वी यादव मतलब नौकरी जैसे बैनर लेकर पहुंचे हैं. इधर सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं कल सदन में हुए हंगामे और सीएम की कुर्सी पर बैठने की कोशिश पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि ‘इधर उधर करते तो मंत्री बन गए होते. मैं उसूल वाला इंसान हूं.’