Gondia Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस दुर्घटना हुई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी अधिकारिक रूप से 7 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के पीछे की वजह एक बाइक है जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई. बस के पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच हादसा हुआ. भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर बस जा रही थी. बस के सामने टर्निंग सड़क थी. इस बीच अचानक सामने से बाइक आ गई.
Read Also : Viral Video : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विधायक की स्वागत आरती के दौरान लगी आग
7 लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि
गोंदिया पुलिस ने बताया कि जिले के बिंद्रावना टोला गांव के पास एक महाराष्ट्र राज्य परिवहन बस अनियंत्रित होकर पलट गई. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 30 लोग घायल हैं और घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.