Lipstick Tips: महिलाओं के लिए मेकअप उनकी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा होता है. मेकअप न सिर्फ उनकी खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि इससे उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. यही वजह है कि हर महिला अपने बैग में कुछ मेकअप का सामान जरूर रखती है. ऐसे में अगर सबसे जरूरी मेकअप प्रोडक्ट की बात करें, तो उसमें सबसे पहले लिपस्टिक का नाम आता है. महिलाएं भले ही पूरा मेकअप न करें, लेकिन लिपस्टिक लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलती हैं. लेकिन कई महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि वे लिपस्टिक लगाने के कुछ देर बाद ही उसे चाट जाती हैं. ऐसे में उन्हें बार-बार लिपस्टिक लगानी पड़ती है.
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको लिपस्टिक लगाने के कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.
also read: Winter Hacks: ऊनी कपड़े धोते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, हमेशा रहेंगे नए…
होंठों को एक्सफोलिएट करें
अगर आप लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर मौजूद डेड स्किन को हटाने के लिए किसी अच्छे एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे होंठ चिकने हो जाएंगे और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.
लिप बाम लगाएं
होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए सबसे पहले लिप बाम लगाएं. इससे होंठ सूखने से बचते हैं और लिपस्टिक का अप्लाई भी स्मूद रहता है. बिना बाम के लिपस्टिक लगाने से होंठ रूखे हो जाते हैं और लिपस्टिक उखड़ जाती है.
लिप लाइनर का इस्तेमाल करें
अगर आपकी लिपस्टिक हमेशा बाहर की तरफ फैलती है, तो लिप लाइनर लगाएं. सबसे पहले लिप लाइनर से होंठों के बाहरी बॉर्डर को आउटलाइन करें और फिर उसे फिल करें.
also read: Baby Boy Names: विष्णु पुराण से चुने अपने बेटे के लिए यूनिक नाम, सबको…
लिपस्टिक के दो कोट लगाएं
इसके लिए सबसे पहले लिपस्टिक की हल्की लेयर लगाएं और उसे सेट होने दें, फिर दूसरा हल्का कोट लगाएं. इससे लिपस्टिक ज्यादा टिकाऊ होती है.
पाउडर का इस्तेमाल करें
लिपस्टिक लगाने के बाद थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. इससे लिपस्टिक सेट होने में मदद मिलती है और यह लंबे समय तक टिकी रहती है.
also read: Twins Baby: किन महिलाओं में जुड़वा बच्चा होने की संभावना होती है अधिक, जानें…
सही लिपस्टिक चुनें
मैट लिपस्टिक और लिक्विड लिपस्टिक बाकी लिपस्टिक के मुकाबले ज्यादा देर तक टिकती है. ऐसे में अगर आप लिपस्टिक को लंबे समय तक लगाए रखती हैं, तो इन्हें चुनें.