Champions Trophy: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी शुक्रवार को पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. जायसवाल ने कहा, “बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी.” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को यह सूचित कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी को हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था.
Champions Trophy: ICC की बैठक में नहीं हुआ फैसला
हाईब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने मैच किसी तटस्थ देश में खेलना चाहता है. पिछली बार एशिया कप में भी यही मॉडल अपनाया गया था. हाालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के हाईब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार नहीं है. उसने साफ इनकार करते हुए पूरी मेजबानी अपने देश में कराने की जिद लगा रखी है. आईसीसी ने इस मामले को सुलझाने के लिए 29 नवंबर दिन शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक बुलाई है, लेकिन अब तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है.
#WATCH | Delhi: On Indian cricket team participating in Pakistan, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "… The BCCI has issued a statement… They have said that there are security concerns there and therefore it is unlikely that the team will be going there…" pic.twitter.com/qRJPYPejZd
— ANI (@ANI) November 29, 2024
Champions Trophy: बीसीसीआई पर भड़के अफरीदी, आईसीसी की मीटिंग से पहले लगाया ये आरोप
Champions Trophy: भारत के इनकार के बाद ICC के पास ये 3 ऑप्शन, आज की मीटिंग में होगा फैसला
Champions Trophy: पाकिस्तान के पास हैं 2 विकल्प
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी अपनी बैठक में पीसीबी के सामने दो योजनाएं रख सकता है. पहली योजना यह है कि भारत के तीन ग्रुप स्टेज मैच, एक सेमीफाइनल और फाइनल किसी तटस्थ देश में आयोजित किए जाएं. इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात को चुना जा सकता है. दूसरी योजना यह है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं करती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल दोनों पाकिस्तान में खेले जाएं.
Champions Trophy: पीसीबी ने मांगा है लिखित जवाब
पिछले साल भारत के पाकिस्तान यात्रा से इनकार करने के बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप की मेजबानी की थी. भारत ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित टूर्नामेंट के सभी मैच कोलंबो में खेले थे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम चैंपियन बनी थी. इस महीने की शुरुआत में पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर बीसीसीआई के फैसले के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था. पीसीबी ने बीसीसीआई से लिखित जवाब मांगा है.