Outhouse: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला टैगोर एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. 1959 में बंगाली फिल्म अपूर संसार से डेब्यू करने वाली शर्मिला ने ‘अराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘चुपके चुपके’, ‘अन इवनिंग इन पेरिस’, ‘नमकीन’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. अब, खबर है कि शर्मिला टैगोर ‘Outhouse’ नामक फिल्म में नजर आएंगी.
फिल्म आउटहाउस की कहानी और कास्ट
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, शर्मिला टैगोर की यह फिल्म सुनिल सुकथनकर द्वारा निर्देशित है. फिल्म में उनके साथ सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी, और सुनील अभ्यंकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी दोस्ती, पीढ़ियों के बीच संबंधों, और विश्वास की शक्ति को लेकर है.
प्रोड्यूसर का बयान
फिल्म के प्रोड्यूसर आगाशे ने कहा कि, आउटहाउस एक फैमिली एंटरटेनर है, जो दिल को छू जाने वाले पलों का वादा करती है और त्योहार के सीजन में खुशियां लेकर आएगी. उन्होंने आगे कहा, यह कहानी हमें याद दिलाती है कि कैसे छोटे-छोटे मुलाकातें भी बड़े बदलावों की ओर ले जा सकती हैं. शर्मिला टैगोर, सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी, और सुनील अभ्यंकर के साथ काम करना बेहद खास अनुभव रहा.
शर्मिला टैगोर की हालिया उपलब्धियां
शर्मिला टैगोर की पिछली फिल्म गुलमोहर थी, जो एक फैमिली ड्रामा थी. यह फिल्म 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित हुई. राहुल वी. चित्तेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिमरन, और सूरज शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.
Also read: Gulmohar : मनोज बाजपेयी को नेशनल अवार्ड्स में स्पेशल मेंशन, ओटीटी फिल्मों को लेकर बोले, अब नजरअंदाज…