प्रतिनिधि, धमदाहा. कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रघुवर प्रसाद ने धमदाहा स्थित अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी डायरेक्टर छात्रावास में पायी गयी कमियों पर खासा असंतुष्ट दिखे. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि छात्रावास के संचालन में कई तरह की लापरवाही सामने आयी है. इसको लेकर स्पष्टीकरण पूछा जाएगा एवं संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई होगी. इसस पहले निरीक्षण के दौरान यहां का वाटर फिल्टर खराब पाया .वहीं साफ सफाई का घोर अभाव नजर आया. छात्रावास सुपरिंटेंडेंट के कक्ष में ताला लगा हुआ मिला . जब चाबी के लिए पूछा गया तो पता चला कि चाबी किसी छात्र के पास है. यहीं नहीं छात्रावास में 25 की जगह मात्र 21 नामांकन मिला. पठनपाठन की स्थिति पर भी डिप्टी डायरेक्टर चिंतित नजर आये. आलम यह रहा कि डिप्टी डायरेक्टर के द्वारा पूछे गए सामान्य सवालों का जवाब भी छात्रावास के बच्चे देने में असमर्थ नजर आये. बच्चों के बाद शिक्षक की बारी आयी तो वे भी सवालों में फंसते नजर आये. डिप्टी डायरेक्टर जानना चाहते थे कि कितने को पता है कि रेणु कहां के रहनेवाले थे .एक जवाब महाराष्ट्र आया तो वे बिफर गये. उन्होंने बच्चों के साथ-साथ शिक्षक को भी सामान्य ज्ञान दुरुस्त करने की नसीहत दी. फोटो. 29 पूर्णिया 11-निरीक्षण करते डिप्टी डायरेक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है