मुंगेर 26 से 28 नवंबर के बीच मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में आरडी एंड डीजे कॉलेज के सफल खिलाड़ियों व टीमों को गुरूवार को कॉलेज में सम्मानित किया गया. कॉलेज के क्रीड़ा सचिव डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स के पुरूष वर्ग में टीम मैनेजर डा. अनीश अहमद और टीम कोच मो. तौशिफ के नेतृत्व में कॉलेज के 12 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त किया. पुरुष एथलेटिकस् टीम ने ऐनुअल स्पोर्ट्स मीट में कुल 8 पदक के साथ 25 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. एथलेटिकस् के महिला वर्ग में टीम मैनेजर डा अनामिका जैन और टीम कोच पूर्वराज कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्य टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त किया. महिला एथलेटिकस् टीम ने ऐनुअल स्पोर्ट्स मीट में कुल 11 पदक के साथ 36 अंक हासिल कर उपविजेता बनी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मेहनत और सत्यनिष्ठा का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त की है. जो विद्यार्थी यह खेल खेलते हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के कारण निरंतर एकेडमिक प्रदर्शन में भी सुधार होता है. प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को 18 पदक प्राप्त करने पर बधाई दी. मौके पर बिरेंद्र कुमार ठाकुर, पीटीआई इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह, डा मयंक मधुकर, डा अवनीश चंद्र पांडेय, डा राकेश शर्मा, डा रविश कुमार, राव विमल, एमए जहांगीर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है