– फोटो है संवाददाता, पटना पिछले 75 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही हिंदी की साहित्यिक पत्रिका नयी धारा का उदयोत्सव रविवार की शाम बिहार संग्रहालय में होगा. उदयोत्सव के पहले चरण में बिहार की पहली महिला आइपीएस मंजरी जारुहार की आत्मकथा ””मैडम सर”” पर केंद्रित संवाद होगा. संवाद में लेखक व पत्रकार डॉ ध्रुव कुमार मंजरी जारुहार से उनके जीवन और पुस्तक पर बातचीत करेंगे. दूसरे चरण में साहित्यकार सम्मान समारोह होगा, जिसमें प्रसिद्ध कथा लेखिका ममता कालिया को अठारहवें उदयराज सिंह स्मृति सम्मान से विभूषित किया जायेगा. इस सम्मान में उन्हें स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र, सहित एक लाख रुपये की मानद राशि भेंट की जायेगी, ”नयी धारा रचना सम्मान” से अशोक कुमार सिन्हा (पटना), रामकिशोर उपाध्याय (मेरठ) और अलका सिन्हा (दिल्ली) को नवाजते हुए सभी लेखकों को 25-25 हजार रुपये की मानद राशि सहित सम्मान पत्र दिया जायेगा. तीसरे चरण में बीसवां उदयराज सिंह स्मारक व्याख्यान होगा. स्मारक व्याख्यान ममता कालिया देंगी, जिसका विषय होगा ”समकालीन चुनौतियां और साहित्य” पूरे समारोह की अध्यक्षता संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह करेंगे.यह जानकारी देते हुए पत्रिका के संपादक डॉ शिवनारायण ने कहा कि इस आयोजन में सुदूर क्षेत्रों से अनेक साहित्यकार भाग लेने पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है