18 अप्रैल 2024 को राजीव गांधी चौक पर खड़ी ई-रिक्शा से चोरों ने उड़ाया था मोबाइल
मुंगेरकोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को नक्सल प्रभावित लडैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक चोर व दूसरा खरीदार है. पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि इस चोरी में शामिल एक अन्य चोर दूसरे मामले में पहले से ही जेल में बंद है.
बताया जाता है कि नयारामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी गोविंद सिंह 18 अगस्त को अपने परिवार के साथ पूजा करने चंडिका स्थान आया था. पूजा के बाद राजीव गांधी चौक पर ई-रिक्शा खड़ा कर वह खरीददारी करने लगा. तभी वहां पर एक युवक जाकर ई रिक्शा चालक को सीताकुंड जाने को कहा. लेकिन ई रिक्शा चालक ने युवक को रिजर्व होने की बात कही. इसी दौरान ई रिक्शा पर रखा गोविंद सिंह का मोबाइल लेकर वह फरार हो गया. जब पीड़ित के द्वारा किसी दूसरे के मोबाइल से चोरी हुई मोबाइल पर फोन किया गया तो चोरों के द्वारा किला क्षेत्र में बुलाकर पैसे की मांग की गयी. जब पीड़ित परिजन किला क्षेत्र पहुंचे तो चोरों ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया. प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने चोरी का मोबाइल प्रयोग कर रहे बंगलवा गांव निवासी मो. एहसान अंसारी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि गांव के ही मो नसीरद्दीन ने उसको यह मोबाइल बेचा है. जिसके बाद पुलिस ने मो. नसीरउद्दीन को भी गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को बताया कि मोबाइल चोरी में एक अन्य युवक भी उसके साथ था. जो अभी किसी चोरी के मामले में जेल में बंद है.कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों हुए मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए चोरी की मोबाइल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है