करौं. प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना रांची को रोजाना एसएमएस नहीं भेजने को लेकर बैठक की.
देवघर जिले में सारवां व सोनारायठाढ़ी का बेहतर स्थान:
बैठक में बीइइओ ने सभी संकुल साधनसेवी, सरकारी शिक्षकों व सहायक अध्यापकों को सख्त निर्देश दिया. विद्यालय में 11:30 बजे तक हर हाल में प्रत्येक दिन उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं का विवरणी एसएमएस के जरिये झारखंड शिक्षा परियोजना रांची को भेजना अनिवार्य है. इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालयों द्वारा एसएमएस प्रत्येक दिन नहीं भेजे जाने से प्रखंड का प्रतिशत सबसे नीचे में है. कहा कि जिले में सारवां, देवघर, सोनारायठाढ़ी जिले में बेहतर स्थान पर है. पर करौं प्रखंड फिसड्डी साबित हो रहा है, जो बहुत खेद की बात है. जो विद्यालय नियमित एसएमएस नहीं करेंगे शीघ्र चिह्नित कर उस विद्यालय के शिक्षकों का मानदेय एवं वेतन बंद कर दिया जायेगा. साथ ही सरकार द्वारा मांगे जाने वाले अन्य प्रकार के रिपोर्ट को समेकन कर शीघ्र ही प्रखंड संसाधन केंद्र समय पर जमा करें. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी, जितेंद्र नाथ शर्मा, उदय कुमार राय, सुदीप चक्रवर्ती, दयानंद सिंह आदि मौजूद थे.
——————————————————————–बीइइओ ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है