कटिहार. इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब जिले में एक नहीं दो परीक्षा केंद्रों पर इग्नू के परीक्षा देंगे. इग्नू नई दिल्ली ने प्रयोग के रूप में एमजेएम महिला कॉलेज में पहली बार इग्नू सत्रांत दिसंबर की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. दिसंबर सत्रांत की परीक्षा दो दिसंबर से नौ जनवरी तक एमजेएम महिला कॉलेज में भी छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. मालूम हो कि इससे पूर्व केवल डीएस कॉलेज में इग्नू की परीक्षा होती थी. एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपाली मंडल व केन्द्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इग्नू की होनेवाली दो दिसंबर से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों के लिए कॉपी भी उपलब्ध करा दिया गया है. केन्द्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार बनाये गये इस परीक्षा केन्द्र पर कुल लगभग 2700 विद्यार्थियों के लिए केन्द्र बनाया गया है. उन्होंने परीक्षार्थियों को आवश्यक निदेश दिया है कि परीक्षार्थी हॉल टिकट, आईडी प्रूफ एवं आधार कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे. इन तीनों के नहीं रहने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है