सिमरिया. राज्य में पुन: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जमकर आतिशबाजी की. झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री का शपथ लिया है. उनके नेतृत्व में संपूर्ण झारखंड का समग्र विकास होगा. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर माह से 2500 रुपये मिलने लगेगा. विजय जुलूस डाक बंगला से निकलकर सुभाष चौक तक गया. इस अवसर पर मालेश्वर साहू, रमन साहू, भूपेंद्र ठाकुर, कुलदीप कुमार, गिरधारी यादव, अंतु साव, नागेश्वर महतो, आलोक रंजन, पंकज कुमार, रंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
मयूरहंड. झारखंड में चौथी बार हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करने पर प्रखंड के जेएमएम, राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. क्षेत्र में जश्न मन रहा है. मिठाई बांटी जा रही है. हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद, मुखिया अशोक भुइयां, हरि भुइयां, पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान, झामुमो नेता सदानंद भुइयां, रामस्वरूप यादव, समाजसेवी अजीत पासवान, सर्जन दांगी, लखन यादव, धर्मेंद्र दांगी, अनिल कुमार भारती आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है