16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजकर्मियों की हड़ताल जारी, प्रशासनिक भवन के पास दिया धरना

संजीव ठाकुर ने कहा कि महासंघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है.

साहिबगंज. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ के द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासनिक भवन सहित अंगीभूत महाविद्यालयों में कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल व तालाबंदी चौथे दिन जारी रही. साहिबगंज काॅलेज कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर विश्वविद्यालय प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाये. संघ के सजेंद्र शर्मा, संजीव ठाकुर ने कहा कि महासंघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. कर्मचारियों के साथ कॉलेज प्रशासन सौतेला व्यवहार करते आ रहा है. आंदोलन कर मुश्किल से एसीपी-एमएसीपी का जो लाभ मिला था. उसे बिना सूचना के बंद कर दिया. 2016 से हम लोग आंदोलन के तहत सातवें वेतनमान के लिए लड़ रहे हैं. अब तक उसे वंचित रखा गया है. कहा कि हमारी मांगें विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा करें, नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर अध्यक्ष रिजवान अंसारी, संजीव ठाकुर, भादो मुर्मू, पुष्पराज सिंह, सुनील कुमार यादव, अजीत कुमार, अमित सिंह, सजेंद्र शर्मा, गौतम हरी, दिनेश कुमार, चितरंजन रविदास, अमर पारीक, मोहित कुमार, अमित सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें