बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की शेखपुरा में गांजा की बिक्री की सूचना मिली थी. इसकी सत्यता जांचने के लिए दंडाधिकारी कदवा सीओ अभिषेक कुमार, पुलिस बल के साथ शेखपुरा बांस झाड़ी के पास गतिविधि पर नजर रखने पर एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर आ रहा था. पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने पर पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर कालू शर्मा 50 वर्ष, शेखपुरा निवासी के रूप में पहचान की गयी. थैला से एक किलो, 790 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. दंडाधिकारी की उपस्थिति में गवाह का हस्ताक्षर के साथ जब्त गांजा को सील पैक किया गया है. मध्य निषेध अधिनियम के तहत कुछ दिनों से फरार चल रहे भैलागंज निवासी सूमन कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की गांजा तस्कर को औषधि और मादक पदार्थ की एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ए,बी 22 के तहत न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है