सासाराम ऑफिस. आइजी विकास वैभव ने गुरुवार की देर शाम 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम का दौरा किया. इस दौरान उनका स्वागत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने किया. सबसे पहले कैडेटों सहित अन्य ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान उन्होंने कैडेटों को संबोधित किया और कहा कि आप निरंतर मेहनत करते रहें और आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कैडेटों को स्वयं द्वारा चलाये जा रहे लेट्स इंस्पायर बिहार के संबंध में जानकारी दी. वहीं, उन्होंने बटालियन में बेहतर कार्य करने वाले सिविल स्टाफ अनूप करकटा, राजकिशोर, आर्मी स्टाफ हवलदार विनय कुमार सिंह, कैडेटों अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार, वृंदा कुमारी, कैडेट दीपक कुमार, सार्जेंट अनुभव कुमार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर सूबेदार मेजर उमेश कुमार, सूबेदार दुर्गा बहादुर थापा, टेक बहादुर क्षेत्री, अवधेश कुमार सिंह, नायब सूबेदार हरीश सिंह, परसा राम, सीएचएम राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार, देवपूजन कुमार, ओम प्रकाश, राम प्रकाश सुखविंदर, अभयोम, हवलदार विनय कुमार, अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार के साथ साथ अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है