-मार्च में होगा छात्रसंघ चुनाव और फरवरी से विद्यार्थियों का हॉस्टल आवंटन होगा शुरू
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने और हॉस्टल आवंटन की मांग को लेकर अनशन पर बैठे विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों ने शुक्रवार को अनशन समाप्त कर दिया. आंदोलनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने और हॉस्टल आवंटन के लिए लिखित सहमति देने के बाद अनशन को समाप्त किया. गुरुवार दोपहर दो बजे पटना विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार और पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी ने छात्रों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल से मिले दिशा-निर्देश के बाद शुक्रवार को पत्र जारी करते हुए बताया कि फरवरी माह से पहले हॉस्टलों में चल रहे जीणोद्धार पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही फरवरी माह से विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल आवंटन शुरू किया जायेगा.मार्च में होगा छात्रसंघ चुनाव
विश्वविद्यालय की कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त होने के बाद मार्च 2025 तक छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराया जायेगा. संयुक्त छात्र मोर्चा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम छात्रों की एकजुटता का परिणाम है. संयुक्त छात्र मोर्चा ने आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी छात्रों, छात्र नेताओं, सदन में इस मुद्दे को उठाने वाले जनप्रतिनिधियों, पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ और मीडिया संस्थानों का आभार व्यक्त किया है.राज्यपाल के सामने शैक्षणिक स्तर में सुधार की लगायी गुहार
पटना विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र मोर्चे के बैनर तले चल रहे आंदोलन की समाप्ति के बाद राजभवन में भी सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात की. मौके पर संयुक्त छात्र मोर्चा की पांच सदस्यीय टीम ने राज्यपाल से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर में सुधार करने की गुहार लगायी. इसके साथ ही छात्रावासों में मेस की व्यवस्था करने, रिक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के पदों को भरने की मांग की.हॉस्टल जीर्णोद्धार का 70 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा
पटना विश्वविद्यालय की ओर से सभी ब्वॉयज हॉस्टल में रिनोवेशन कार्य जारी है. हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में मरम्मत कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. छात्रावास में बिजली की वायरिंग, छत की मरम्मत और पानी के लिये पाइप फिटिंग का कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग हॉस्टल में चल रहे मरम्मत कार्य को जनवरी माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है