14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य में लगी एजेंसी नहीं कर रही सड़क पर पानी का छिड़काव

चितरा में सड़क निर्माण के दौरान पानी छिड़काव की मांग की

चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चितरा कोलियरी से चितरा मोड़ तक करीब छह किमी सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. इस दौरान वाहनों के परिचालन से भारी मात्रा में धूल उड़ता है. इससे सड़क किनारे बसे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

धूल के कारण लोगों को हो रही परेशानी :

इस संबंध में बड़जोरी गांव के ग्रामीण साधन मंडल, रोहित मंडल, निरंजन मंडल, गुड्डू सिंह, किशोर मंडल ने कहा कि चितरा कोलियरी से चितरा मोड़ मुख्य सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य के दौरान नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इससे जब निर्माणाधीन सड़क पर वाहनों का परिचालन किया जाता है. उस समय भारी मात्रा में धूलकण उड़ता है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. साथ ही लोगों को सांस से संबंधित बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर घरों में रखे कपड़ों व अन्य सामानों में भी धूल जमा हो जाता है. साथ ही ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से उक्त निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से पानी छिड़काव करने की मांग उठायी है. साथ ही कहा कि यदि नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें