जाम से निजात की पहल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत जहां दिन में नो इंट्री का समय में बदलाव की तैयारी की जा रही है. वहीं मानगो में सड़क किनारे अतिक्रमण हटा कर जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की पहल हो रही है.
शुक्रवार को डीसी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मानगो चौक से मानगो पुल तक ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, मानगो नगर निगम के डीएमसी सुरेश यादव, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.अधिकारियों ने मानगो जाकर देखी जमीनी हकीकत
बैठक के उपरांत जिले के अधिकारियों ने मानगो जाकर जाम लगने की जमीनी हकीकत को देखा. हालांकि शुक्रवार को जिस समय टीम पहुंची थी, उस समय मानगो में जाम नहीं था. अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के समय में भी बदलाव किये जायेंगे.
बसाये जायेंगे दुकानदार
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे से सब्जी विक्रेताओं को हटाने के बाद उचित स्थान देने पर भी चर्चा की गयी. मानगो नगर निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं के लिए मानगो नदी किनारे दुकानें बनायी है, लेकिन दुकानदार हाट बाजार में सब्जी न लगाकर सड़कों पर सब्जी दुकान लगा रहे हैं. मानगो नगर निगम की ओर से 75 दुकानें बनायी गयी है.
दिन में बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर लगेगी रोक
शहर में दिन में नो इंट्री के समय में बदलाव पर चर्चा की गयी. अभी शहर में रात्रि 11 बजे से सुबह छह बजे तक नो इंट्री में छूट है. इसके अलावा दिन में पिक आवर में सुबह 11 बजे से एक बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश और दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक बड़े वाहनों के निकलने का समय है. इस कारण दिन और शाम में जाम लग रहा है. पहले शहर में दिन में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक था.
मानगो गोलचक्कर पर बसों के अवैध पार्किंग पर लगे रोक
मानगो गोलचक्कर के पास अवैध पार्किंग स्थल बन गया है. पास में ही पुलिस बूथ है, बावजूद शहर से अन्य शहरों तक चलने वाले लंबी दूरी की बसें गोलचक्कर से लेकर पुल तक बसों को रोक सवारी बैठाते है. इस पर रोक लगने और बसों में सिर्फ बस स्टैंड से ही सवारी बैठाने का कड़ाई से पालन करने से जाम से निजात मिलेगी.मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क किनारे हटे अतिक्रमण
मानगो-डिमना रोड में सड़क के दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगाने से आये दिन जाम की स्थित बनी रहती है. बैठक में सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को हटाने पर विचार हुआ. इसके अलावा अतिक्रमण को हटाने तथा स्थायी दुकानदारों द्वारा शेड गिराकर सामान रखे जाने पर कार्रवाई को लेकर बैठक में चर्चा की गयी. सब्जी दुकानदारों के सड़क पर सब्जी लगाने से सब्जी खरीदने वाले लोग भी अपना वाहन सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं. इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है. सड़क के दोनों और वाहन खड़े होने से पार्किंग स्थल बन गया है.विपरीत दिशा में चलते हैं वाहन
मानगो में जाम का एक कारण पारडीह की तरफ से विपरीत दिशा में आने वाले वाहन भी हैं. इसके अलावा छोटे पुल से विपरीत दिशा में पेट्रोल पंप की तरफ से साकची जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस कारण जाम लगता है. साकची पुल के पास पहुंच चालक साकची जाने के लिए मुड़ते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है