सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले स्व विनो सिंह के पुत्र 65 वर्षीय किसान जगदीश सिंह से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. किसान जगदीश ने गांव के ही एक व्यक्ति अमित कुमार पर अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ मिलकर हरवे हथियार से लैस होकर रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना 27 नवंबर 2024 की अपराह्न तीन बजे की है. मामले को लेकर जगदीश सिंह के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 319/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही स्व अरुण सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ कारू एवं उनके चार-पांच अज्ञात सहयोगियों पर हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना की शाम जब जगदीश सिंह सिमरा बहियार स्थित अपने खेत में धान की कटनी कर रहे थे. तभी आरोपी पक्ष के लोग वहां आ धमके और कहा कि इस महाल में उनके आदेश के बिना कोई कटनी नहीं कर सकता. रंगदारी में सभी खेत वाला पांच हजार रुपये सालाना रंगदारी देता है. विरोध करने पर जगदीश सिंह के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की गयी तथा जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिया गया. मारपीट में जगदीश सिंह के कमर की हड्डी टूट गयी. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
मारपीट में वृद्ध जख्मी
लखीसराय. जिले के चानन थाना क्षेत्र के मलिया गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में वृद्ध को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान मालिया गांव निवासी स्व हरि यादव के 60 वर्षीय पुत्र विदेशी यादव के रूप में हुई है. पीड़ित ने मारपीट का आरोप गांव के ही पड़ोसी पर लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है