लखीसराय. जिला समाहरणालय के समीप स्थित अतिथि कक्ष सभागार में शुक्रवार को जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास निगम के सौजन्य से महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा को लेकर सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, दहेज प्रथा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, रोकथाम निषेध एवं निवारण अधिनियम 2013 पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय द्वारा विभिन्न अधिनियम की चर्चा कर इन सारे अधिनियमों के बारे में अपने सेक्टर की सेविका के माध्यम से महिलाओं के बीच जन जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया, जिससे समाज में हो रहे घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाया जा सके. मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार द्वारा महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 एवं महिला एवं बाल निगम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोना, विभा कुमारी, रीना कुमारी, कुमारी मुक्ता के अलावा अनु कुमारी, सुजाना वर्मा, दीप्ति सुमन, अंजली कुमारी, शर्मिला कुमारी, रीना कुमारी सहित दर्जनों महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक एवं महिला एवं बाल विकास निगम के कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है