16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड रिबन क्वीज में राजू व विशाखा रहे पहले स्थान पर

शहर के प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को रेड रिबन क्वीज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 50 स्कूलों के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

जमुई. शहर के प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को रेड रिबन क्वीज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 50 स्कूलों के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डा अरविन्द कुमार ने की. इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को संबंधित करते हुए कहा कि किशोरों ( उम्र 13 से 17 साल) में एचआइवी एवं संबंधित स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए ही राष्ट्रीय एड्स संगठन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर क्वीज का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में कक्षा 8 वीं, 9 वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्रा ने भाग लिया है. प्रतियोगिता विषय एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता, स्वास्थ्य, खेल-कूद, सम सामयिकी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि था. जिसमें प्रथम स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल महादेव सिमेरिया सिकंदरा के राजू कुमार और विशाखा कुमारी रही. जबकि दूसरे स्थान पर प्लस टू जनता हाई स्कूल सतायन की साक्षी प्रिया और रिया राज रही. वहीं तीसरे स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल बेला खैरा के नीतीश राज और मनीषा रानी रही. मुख्य अतिथि द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अखौरी मनीत कुमार, विहुर व्यास, राहुल सिंह सहित शिक्षा विभाग के कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें