वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में अब मरीजों को दवाओं का रोना नहीं रोना होगा. मरीजों को चिकित्सक की लिखी हर दवाएं उपलब्ध होगी. इसके लिये अधीक्षक बाबू साह झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सिविल सर्जन ने अधीक्षक को कहा है कि हर दिन अस्पताल में रहने वाली दवा की समीक्षा करें. अगर दवाएं कम है तो उनका इंडेंट करायें. इसके साथ ही दवाओं की लिस्ट चिकित्सक के चैंबर में भी रहेंगे जो भी दवाएं दवा काउंटर पर उपलब्ध रहेंगे. उन्हीं दवाओं की लिस्ट चिकित्सक के पास रहेंगे. उसी आधार पर चिकित्सक दवाएं मरीजों को पर्ची पर लिखेंगे.
मरीज ने शिकायत की
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि डीएम के निरीक्षण के दौरान मरीज ने शिकायत की थी. दवा रहते हुए भी काउंटर पर दवाएं नहीं दी जा रही है. इस शिकायत के बाद डीएम ने निर्देश दिया कि दवाओं की पूरी डिटेल अधीक्षक को उपलब्ध करायें. साथ ही मरीज को अस्पताल से दवाएं उपलब्ध करायें. बिना दवाएं मरीज वापस अस्पताल से नहीं जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है