मानव तस्करी को लेकर मड़वन में कई गिरोह सक्रिय भोले-भाले लोगों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर भेजते है़ं ओमान, सऊदी अरबिया, कम्बोडिया आदि जगहों पर भेजे गये हैं लोग प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के चमरुआ में एनआइए की टीम द्वारा गुरुवार को की गयी छापेमारी में मानव तस्करी के अहम सुराग मिले है़ं साथ ही टीम मो. आबिद के घर से लगभग दो किलोग्राम सोना भी बरामद कर ले गयी है़ हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है़ इस संबंध में मो. आबिद से भी जानने की कोशिश की गयी़ पर, उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया़ आबिद ने कहा कि वह बचपन से ग्रिल मिस्त्री का काम करता है़ कहीं किसी से कुछ लेना-देना नही है़ टीम ने मेरा मोबाइल और बैंक पासबुक जब्त कर ले गयी है़ वहीं इस कार्रवाई से परिवार के लोग डरे-सहमे है़ं जानकारी के अनुसार, उसके घर से टीम करीब दो किलोग्राम सोना जब्त कर ले गयी है़ वहीं बैंक खाते में भी मोटी रकम होने की आशंका है़ विदित हो कि मानव तस्करी को लेकर मड़वन में कई गिरोह सक्रिय हैं, जो यहां से भोले-भाले लोगों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर फंसाकर ले जाते है़ं इसके एवज में कंपनी मोटी रकम मुहैया कराती है़ पासपोर्ट से लेकर वीजा बनाने तक सारा काम दलाल द्वारा कराया जाता है़ पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि मड़वन के कई जगहों पर बजाप्ता कार्यालय खोल कंपनी का बोर्ड लगाकर विदेश भेजने का काम किया जा रहा है़ यहां से सबसे ज्यादा ओमान, सऊदी अरबिया, कम्बोडिया आदि जगहों पर भेजे गये है़ं जानकारी हो कि गुरुवार की अहले सुबह एनआइए की टीम चमरुआ गांव पहुंची़ टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को देख आसपास के लोग डर से गये़ अचानक मो. आबिद के घर के पास गाड़ी रुकते ही आसपास के लोगो को हटा दिया गया़ घर के अंदर करीब दो घंटे तक टीम ने पूछताछ की़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है